कंगना रनौत ने ढेड़ लाख का पहना न्यूड कलर पैंटसूट
मुंबई। ऐक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलिवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल ऐक्ट्रेसेस मानी जाती है। वह ट्रडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लिबास को वह बड़े ही ग्लैमरस अंदाज से कैरी करती हैं। इतना ही नहीं कंगना इस मामले में एक्सपेरिमेंट करने से भी बाज नहीं आतीं है। लेकिन, इन दिनों कंगना अपने एक पैंटसूट को लेकर चर्चा में चल रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही में कंगना न्यूड कलर के पैंटसूट और वाइट कलर के टैंक टॉप में नजर आईं है। यह पैंटसूट को भले ही रंग की वजह से पसंद किया जा रहा हो, लेकिन इसकी कीमत भी करीब 1 लाख रुपये है। जिसे उन्होंने मैचिंग मोनोग्राम सिल्क टेलर्ड ट्राउजर्स के साथ पहना था। जिसकी कीमत करीब 50 हजार है। बताया जा रहा है कि कंगना के इस लुक को एमी पटेल ने स्टाइल किया है। हालांकि इसके साथ कंगना ने कोई अक्सेसरी नहीं पहनी है। लेकिन इसके बावजूद भी वह काफी हॉट लग रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड कलर के पॉइंटेड हील्स और रेट्रो टिन्टेड सनग्लास भी उपयोग किये, जिसने उनके लुक को ओर भी बोल्ड बना दिया। वहीं, उन्होंने मेकअप भी अपने आउटफिट के हिसाब से किया है।