कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के बेहतर संचालन हेतु एस.आई. और डी.एस.एस. को दिया प्रशिक्षण 

भोपाल । नगर निगम प्रशासन ने शहर के 06 कचरा ट्रांसफर स्टेशनों के बेहतर और कुशलतापूर्वक संचालन, संधारण, मॉनीटरिंग एवं दैनिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक (एस.आई.) और उप स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (डी.एस.एस.) को प्रशिक्षण दिया गया है। कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर पदस्थ एस.आई. व डी.एस.एस. अपने संबंधित क्षेत्र के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की गतिविधियों का प्रतिवेदन अपर आयुक्त स्वास्थ्य को स्वच्छता सर्वेक्षण एम.आई.एस इन्ट्री हेतु प्रस्तुत करेंगे।  
निगम प्रशासन द्वारा सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सभी एस.आई. और डी.एस.एस. को बताया गया कि कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर आने वाले वाहनों की निगरानी की जाए साथ ही हर वाहन में पार्टीशन लगा है या नहीं, वाहनों की लॉगबुक, प्रत्येक वाहन की समय सहित इन्ट्री की जाए। इस मौके पर उन्हें बताया गया कि यदि किसी भी तरह की तकनीकि समस्या आए तो तुरंत अवगत कराया जाए। इसके अलावा बॉयोमीथेनाईजेशन लॉक और कचरे के प्रकार पर निगरानी, आसपास के कितने रिक्शे आ रहे है उनकी संख्या, जो वाहनों को आधा भरकर ला रहे है उनकी सूची बनाए जबकि कैप्सूल कितने गए, ग्रीन, ब्लू की अलग-अलग इन्ट्री प्रतिदिन की जाए। कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर भरे जाने वाले कैप्सूल में मिक्स वेस्ट न जाए यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि प्रतिदिन शाम के समय एक समरी रिपोर्ट तैयार करें ताकि सभी कचरा स्टेशनों की रिपोर्ट का मिलान किया जा सके। उक्त रिपोर्ट में टोटल ट्रिप, कचरे की कुल मात्रा, टोटल सूखा एवं गीला कचरा, कुल कैप्सूल कितनी बार लोड किए गए उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए।  

Leave a Reply