करतारपुर कॉरिडोर: एक-दो दिन में शुरू होगी परमिट की प्रक्रिया, 5 हजार श्रद्धालु रोज कर सकेंगे दर्शन
करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण का जायजा लेने के लिए सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला डेरा बाबा नानक पहुंचे। उनके साथ मौके पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, चीफ प्रिंसिपल सचिव पंजाब सुदेश कुमार, डीजीपी दिनकर गुप्ता, विशेष सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, पीडब्लयूडी के चेयरमैन हुसन लाल, लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गोबिंद मोहन मौजूद थे।
मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को होम सेक्रेटरी ऑफ इंडिया अजय कुमार भल्ला और उनके साथ आए अन्य अधिकारियों ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है। एक सवाल के जवाब में रंधावा ने कहा कि एसजीपीसी शिरोमणि अकाली दल जैसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष के रूप में काम कर रही है।
एक-दो दिन में वेबसाइट लॉन्च की जाएगी
रंधावा ने कहा कि 31 अक्तूबर को लैंड पोर्ट अथॉरिटी यात्री चेक पोस्ट को तैयार करके उन्हें हैंडओवर करेंगे। दूसरे चरण के कार्यों को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। 60 फुट ऊंचा टावर भी बनेगा, जहां लोग खडे़ होकर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर सकेंगे।
रंधावा ने बताया कि करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए 30 दिनों में अप्लाई करना होगा। फिलहाल यहां 500 गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है और कुछ समय के बाद इसमें बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा चार सितारा होटल और मल्टी लेवल पार्किंग भी तैयार की जाएगी।
करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए वीजा अप्लाई करने के लिए एक-दो दिन में एक वेबसाइट तैयार करके लॉन्च की जाएगी और सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उन्होंने बताया कि रूटीन में सिर्फ पांच हजार यात्री रोजाना दर्शनों के लिए जा सकेंगे, मगर गुरुपर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है।
सुल्तानपुर लोधी में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को पंजाब सरकार के एक उच्चस्तरीय वफद के साथ सुल्तानपुर लोधी में 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और डीजीपी दिनकर गुप्ता के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद थे।
केंद्रीय गृह सचिव ने माछीजोआ नजदीक मुख्य पंडाल और टेंट सिटी का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों की देखरेख की गई। उन्होंने समागम के दौरान देश-विदेश से आने वालों प्रमुख लोगों के प्रवेश और गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में दर्शन करने के प्रबंधों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने उनको पंजाब सरकार की तरफ से इस ऐतिहासिक मौके पर सुल्तानपुर लोधी में 400 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय गृह सचिव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गुरपर्व समागमों के दौरान श्रद्धालुओं पर कम से कम रोक लगाई जाएं, लेकिन सुरक्षा प्रबंधों में कोई ढील न बरती जाए। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि सभी क्षेत्रों को 15 सेक्टरों में बांटकर 9 बड़ी पार्किंग बनाईं गई हैं। श्रद्धालुओं को पार्किंग से गुरुद्वारा साहिब तक मिनी बसों और ई-रिक्शा से ले जाया जाएगा।
पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए पांच हजार के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है। इससे पहले केंद्रीय गृह सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में माथा टेका। इस मौके पर एडीजीपी ईश्वर सिंह, आईजी नौनिहाल सिंह, डीसी डीपीएस खरबंदा और एसएसपी सतिंदर सिंह मौजूद थे।