“कार्यालय प्रबंधन” पर प्रशिक्षण
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को 'कार्यालय प्रबंधन' के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कार्यालयीन अभिलेखों और कार्यालय का प्रबंधन, मनोवैज्ञानिक तथा भौतिक प्रबंधन सहित विभन्न विषयों के बारे में जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मल्टी टास्किंग के दौर में संचार की नवीन तकनीकों के उपयोग से समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में किया जा सकता है। प्रशिक्षण में 45 प्रतिभागी शामिल हुए।