कुणाल खेमू का आज भी जारी है संघर्ष 

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शानदार अभिनेता कुणाल खेमू ने यंग के तौर पर पहली बार सुपरहिट फिल्म कलयुग में काम किया था। इसके बाद ही उन्होंने नवाबों के खानदान की लड़की सोहा अली खान के साथ शादी भी रचाई। यह सब होने के बाद भी उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। बता दे कि इंडस्ट्री के इस संघर्षरत एक्टर का सफर काफी लंबा है, करीब 26 साल से वो लगातार काम के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि कुणाल खेमू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म राजा हिंदुस्तानी से एंट्री की थी, उसके बाद जख्म, हम हैं राही प्यार के जैसी सफल फिल्मों में उन्होंने काम किया। इसके बाद साल 2005 में आई कलयुग से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया और इसे काफी पसंद भी किया गया। कुणाल कलयुग के अलावा 99, सुपरस्टार, जय वीरू, गुड्डू की गन जैसी फिल्मों में भी नजर आए, परंतु यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 25 जनवरी 2015 को उन्होंने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के साथ लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली, जिससे दोनों की एक बेटी भी है। दोनों ने अपनी बेटी का नाम महानवमी इनाया रखा है। परंतु इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद भी कुणाल आज तक अपनी हीरो इमेज नहीं बना पाए है। उनकी जितनी भी फिल्म रिलीज हुई, सभी में उनका रोल काफी छोटा रहा। एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने सोहा और कुणाल की रिलेशनशिप के बारे में बताते हुए कहा था कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और मुझे यह बात बहुत अच्छी लगती है।

Leave a Reply