कोलार क्षेत्र में आज से 28 मई तक जलप्रदाय बाधित रहेगा
भोपाल । नगर पालिक निगम, भोपाल द्वारा कोलार रहवासी क्षेत्रों में जलप्रदाय हेतु कच्चा पानी प्राप्त करने के लिए केरवा इनटेकवेल के चैनल के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके कारण आगामी 26, 27 एवं 28 मई 2019 को कोलार क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों में जलप्रदाय बाधित रहेगा।
विदित हो कि विगत दो वर्षें में अल्पवर्षा के कारण केरवा जलाशय का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। ऐसे में केरवा स्थित इनटेकवेल के चैनल का गहरीकरण कर पानी लिया जाना है। चैनल का गहरीकरण कार्य किये जाने के कारण केरवा बेस्ड जलप्रदाय परियोजना पर कच्चा पानी प्रदाय नहीं हो सकेगा और 26, 27 एवं 28.05.2019 को कोलार रहवासी क्षेत्र में जलप्रदाय बाधित रहेगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों को होने वाली असुविधा पर खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।