कोहराम : गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 30 की मौत
गोरखपुर . यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे में 30 मरीजों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने की वजह से ये मौतें हुई हैं। हालांकि, जिला और अस्पताल प्रशासन इन बातों को खारिज कर रहा है। खबरों के मुताबिक मरने वालों में ज्यादातर नवजात है।
गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ 7 लोगों से मौत हुई है। उन्होंने कहा, 'अस्पताल के पास पर्याप्त ऑक्सीजन था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।' खबरों के मुताबिक 69 लाख रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली एक फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी।
फर्म ने गुरुवार शाम को अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई ठप कर दी थी। बीआरडी अस्पताल में 2 साल पहले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। इसके जरिए इंसेफलाइटिस वॉर्ड सहित सैकड़ों मरीजों को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जाती थी।
लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म का अस्पताल पर करीब 69 लाख रुपये बकाया हो गया था, जबकि बकाया रकम की अधिकतम मियाद 10 लाख रुपये ही है। ऑक्सीजन सप्लाई पुष्पा सेल्स नामक कंपनी करती है। बताया जा रहा है कि बकाया भुगतान न होने पर फर्म ने सप्लाई ठप करने की चेतावनी पहले दी थी। बकाया भुगतान के लिए फर्म के अधिकारियों ने महानिदेशक चिकित्सा-शिक्षा व डीएम को भी पत्र लिखा था।
कंपनी के अधिकारी दिपांकर शर्मा ने पत्र लिखकर बताया था कि कॉलेज प्रशासन लगातार अनुबंध का उल्लंघन कर रहा है। शर्तों के मुताबिक कॉलेज को अधिकतम 10 लाख रुपये की गैस ही उधार मिल सकती है। उसे बिल प्रस्तुत करने के 15 दिन के अंदर रकम का भुगतान करना होगा। बीते 6 महीने से बकाया धनराशि को लेकर पत्राचार चल रहा था। पत्र में पुष्पा सेल्स के दीपांकर शर्मा ने बताया था कि लिक्विड ऑक्सीजन को देहरादून के आईनॉक्स कंपनी से खरीदा जाता है।