खेत मे पानी देते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी इलाके में बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो जाने की घटना सामेन आई है। पुलिस के अनुसार मोहनलाल सेहरिया पुत्र मांगीलाल (21) ग्राम श्यामपुर थाना सूखी सेवनिया का रहने वाला था। वह इस्लामपुरा स्थित एक किसाने के यहां काम करता था। बीते दिन मोहन खेत पर पानी लगाने के लिए जा रहा था, तभी टूटे पड़े बिजली के तार पर उसका पैर पड़ गया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसके पैर के पंजे, बाएं कान और बाएं हाथ के पास बुरी तरह से झुलस गया। उसे इलाज के लिए तुरंत ही हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले मे आगे की जांच कर रही है। अफसरो का कहना हे की जांच मे यदि किसी की लापरवाही उजागर होती है, तो उसके खिलाफ मामला दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।