गंदगी और अतिक्रमण करने वालो पर चला नगर आयुक्त का डंडा  

अलीगढ़ । 30 जून में प्रस्तावित मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह के वार्ड-02, 20 व 22 में चौपाल/भ्रमण कार्यक्रम को .ष्टिगत नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद वार्ड इद्रानगर, नगला मसानी व फायर बिग्रेंड कामाख्या मंदिर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इद्रानगर में अधिकांश घरों में भट्टी संचालित हो रही थी और भ्टटी की राख नालियों व ड्रम गलियों में रखने व गदंगी पाये जाने पर नगर आयुक्त ने भवन स्वार्मीयों को जमकर फटकार लगायी। खैर रोड शेरा फैक्टी व आरवी इण्ड्रस्टीयल कारपोरेशन फैक्टी द्वारा नाले में स्लैब डालने के कारण नाला सफाई कार्य बाधित हो रहा था मौके पर नगर आयुक्त ने खड़े होकर नाले के ऊपर से अवैध स्लैब को ध्वस्त कराते हुये जुर्माना व एफआईआर दर्ज करायी गयी है। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कचौड़ी धकेलेवालों व खैर रोड पर निर्माण सामाग्री विक्रेताओं द्वारा सड़क व नाले पर अतिक्रमण करने पर नगर आयुक्त ने जमकर फटकार लगायी और क्षेत्रीय जोनल अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षक को जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने कहा कि कचौड़ी धकेल/निर्माण सामाग्री विक्रेता व भवन फैक्टी स्वार्मी सुधर जाये अन्यथा नगर निगम गदगी और अतिक्रमण करने वालों के प्रति  सख्त से सख्त रूख अपनायेगा ऐसे लोगों से नियमानुसार भारी जुर्माना तो होगा ही एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी। आज निरीक्षण में मुख्य अभियन्ता कैलाश सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी शिव कुमार, सहायक अभियन्ता एनके कनौजिया, सिब्ते हैदर, अतर सिंह, जोनल अधिकारी सभापति यादव, अवर अभियन्ता कपिल कुमार स्वच्छता निरीक्षक बिशन सिंह, अहसान रब, क्षेत्रीय पार्षद नीलेश उपाध्यय, पार्षद पति विनोद माहौर, वैभव गौतम आदि मौजूद थे। 
 

Leave a Reply