गांधी जयंती: योगी सरकार बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड, सड़कों पर दिखेगा प्रियंका का जनाक्रोश, अखिलेश गाएंगे भजन

लखनऊ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के अवसर पर जहां एक ओर सूबे की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार विधानसभा में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएगी तो वहीं राजधानी की सड़कों पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) अपनी ताकत का प्रदर्शन करती नजर आएगी. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गांधी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं संग भजन गाते नजर आएंगे. बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर योगी सरकार बुधवार सुबह 11 बजे से गुरवार रात 11 बजे तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इतिहास बनाएगी. हालांकि सरकार के इस विशेष सत्र का विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने बहिष्कार किया है.
प्रियंका दिखाएंगी ताकत
दरअसल, जहां सरकार के लिए बापू की जयंती स्वच्छता का सन्देश देने का सहारा बनी है, वहीं विपक्ष के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की लाठी बनी है. शाहजहांपुर चिन्मयानंद प्रकरण में कांग्रेस के न्याय पदयात्रा के दौरान नेताओं की गिरफ़्तारी से नाराज कांग्रेस आज लखनऊ के सड़कों पर आक्रोश पदयात्रा निकालने जा रही है. प्रदेशभर से जुट रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व खुद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा करेंगी और सरकार के खिलाफ पदयात्र निकाली जाएगी. गांधी जयंती पर पहले से जो पदयात्र प्रस्तावित थी, उसे कांग्रेस ने जनाक्रोश यात्र नाम दे दिया. अब इसकी अगुआई करने के लिए प्रियंका आ रही हैं. विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्र ने बताया कि प्रियंका सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट और 11.55 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगी. 12 बजे वह प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं के साथ यहां से मौन पदयात्र शुरू कर लगभग 1.30 बजे जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.
सपा करेगी गांधी प्रतिमा पर भजन
जहां एक और कांग्रेस जनाक्रोश पदयात्रा निकालेगी तो वहीँ समाजवादी पार्टी गांधी प्रतिमा के सामने भजन जाएंगे. समाजवादी पार्टी के दलनेता व नेता विरोधीदल रामगो¨वद चौधरी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता गांधी जयंती पर उनके प्रिय भजन गाएंगे. हजरतगंज के जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास अखिलेश यादव व पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उनके प्रिय भजनों, राष्ट्रगान तथा देश प्रेम के अन्य गीतो के साथ गांधीजी के जीवनदर्शन पर चर्चा करेंगे. साथ ही उनकी कल्पना के भारत के निर्माण के लिए संकल्प लिया जाएगा.
बिना विपक्ष का होगा विशेष सत्र
विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष की गैर मौजूदगी में 36 घाटे तक संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित लक्ष्य विजन 2030 पर चर्चा होगी. इस सत्र में गरीबी उन्मूलन, भुखमरी समाप्त करना, सबका स्वस्थ जीवन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सुरक्षित जल व स्वच्छता का सतत प्रबंधन, किफायती, सतत एवं आधुनिक ऊर्जा, आर्थिक विकास, उद्यमिता अभिनवीकरण एवं अवस्थापना, असमानता कम करना, समावेशी एवं सुरक्षित शहर, सतत उपभोग एवं उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, भूमि पर जीवन, शांतिपूर्ण एवं समावेशी संस्थाओं का निर्माण आदि विषय शामिल है.

Leave a Reply