चीन का अपने देश के मुस्लिमों को चौंकाने वाला आदेश

बीजिंग आतंकवाद से लड़ने के लिए चीन ने अपने देश में एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। दरअसल चीन सरकार अपने देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों को उनके मोबाइल में एक एप इंस्टॉल करने के लिए दबाव डाल रही है।

इस एप का नाम अंग्रेजी में स्पाईवेर और चीनी भाषा में जिंगवांग (सिटीजन सेफ्टी) है। इस एप की मदद से वीचैट या वीइबो चैट पर कोई आतंकी गतिविधियों से संबंधित चैट,डेटा फॉरवर्ड,वाइस कॉल करेगा उसका सारा डेटा स्पाईवेर में कॉपी हो जाएगा जो सीधे सरकार के सर्वर से जुड़ा है। इस एप के जरिए आतंकी गतिविधियां चलाने वालों का पता लगाया जाएगा। यह एप आतंकी गतिविधियों, अवैध धार्मिक वीडियो, फोटो, ईबूक और इलेक्ट्रॉनिक्स दस्तावेजों को डिटेक्ट करता है।
 
चीन के जिंगजियांग प्रांत में पुलिस मुस्लिम लोगों को जबरदस्ती यह एप इंस्टॉल करने के लिए कह रही है। पुलिस सड़कों और गलियों में मुस्लिम लोगों का मोबाइल चेक कर रही है कि उन्होंने यह एप इंस्टॉल किया हैं या नहीं और जो भी मुसलमान यह एप इंस्टॉल नहीं कर रहे हैं उन्हें 10 दिन के जेल भी जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply