चुनाव आते ही राहुल बाबा गरीबी हटाओ की बातें शुरू कर देते हैं : अमित शाह
बनासकांठा | भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज डीसा में रोड शो किया और बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़े प्रहार किए| शाह ने कहा कि चुनाव निकट आते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बाबा गरीबी हटाने की बातें करने लगते हैं| राहुल गांधी क्या गरीबी हटाएंगे| जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 साल में देश के 7 करोड़ घरों में गैस सिलिंडर पहुंचा दिया है| 2.35 लाख लोगों के घरों में आजादी 70 साल बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है| 50 करोड़ लोगों को बीमारी में आयुष्यमान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक सहायता करने का काम भाजपा सरकार ने किया है| मोदी सरकार ने 40 लाख रुपए से कम टर्नऑवर वाले व्यापारियों को जीएसटी से मुक्त किया है| इतना ही नहीं भारत में सवर्ण वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम भी केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है| अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को सालाना छह हजार रुपए और पैंशन देने का ऐलान किया है| मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम देश को सुरक्षित करने का किया है| फरवरी महीने में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चंद दिनों बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया था| इस खबर को सुनते ही देशभर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी| वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और राहुल गांधी के कार्यालय में मातम पसर गया था| अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने कार्यवाही पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की और परेशानी राहुल गांधी को हो गई| उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही आतंकियों के साथ ईलू ईलू करे, लेकिन यदि पाकिस्तान की ओर से एक गोली आई तो उसके जवाब में भारत तोप से गोले बरसाएगा| भाजपा जब तक देश की राजनीति में है, तब तक विकास कार्य जारी रहेगा| अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि जब वह 2024 में दोबारा आपका आशीर्वाद लेने आऊंगा, तब तक भारत विश्व के 5 सबसे शक्तिशाली देशों में पहुंच गया होगा|