जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने निगम आयुक्त के साथ किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
भोपाल । जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने निगम आयुक्त विजय दत्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व निगम अधिकारियों के साथ पंचशील नगर, राहुल नगर, राजीव नगर नयाबसेरा, बाणगंगा, प्रोफेसर कालोनी, चार इमली, चूना भट्टी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास के कार्यों का जायजा लिया और नागरिकों की समस्याएं भी सुनी। जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन नालों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि आगामी बरसात से पहले सभी निर्माण के कार्य पूर्ण कर लिए जाए। श्री शर्मा ने बरसात से पहले सभी नाले, नालियों की सफाई का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए और नालों के खुले मुंह ढक दिए जाए ताकि वर्षा ऋतु में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने पिछले वर्ष पंचशील नगर नाले में एक बालक के बह जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए इसके लिए बरसात के मौसम में पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही बचाव दल भी तैनात रहेगा। भ्रमण के दौरान ओ.एस.डी. जी.पी.माली, अपर आयुक्त मयंक वर्मा, पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू, श्रीमती संतोष कंसाना, प्रदीप मोनू सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रोफेसर कालोनी में निरीक्षण के दौरान वहां बन रहे एस.टी.पी. प्लांट की रहवासियों द्वारा स्थल परिवर्तन करने की मांग करने पर जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दूसरा स्थान निर्धारित करने तथा प्रोफेसर कालोनी में पानी भरने की समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु बरसात के पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राहुल नगर बस्ती में सफाई व्यवस्था एवं नाले के पानी की समुचित निकासी संतोषजनक न पाए जाने पर निगम आयुक्त श्री दत्ता ने जोन क्र. 18 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ब्रिजेन्द्र गुप्ता एवं वार्ड 29 के प्रभारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लखन खरे को निलंबित कर दिया जबकि नयाबसेरा, राहुल नगर में नाले की सफाई न होने के कारण जोन क्र. 06 के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टाक का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।