जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट ने जान को खतरा है तो सरेंडर करे हनीप्रीत
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत को लेकर सुनवाई खत्म हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर इनकी जान को खतरा है तो वे सरेंडर करें, हम उनको सुरक्षा देंगे। वहीं इस पर वकील प्रदीप आर्या ने कहा कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है और वह जांच में पूरा सहयोग देगी। वकील ने कहा कि हनीप्रीत अगली सुनवाई में कोर्ट में भी पेश होगी।
कोर्ट में वकील ने रखी ये बात
वकील ने कहा कि वो पुलिस जांच में सहयोग के लिए भी तैयार है। वहीं एडवोकेट आर्या ने कहा कि हनीप्रीत के खिलाफ कोई स्नढ्ढक्र नही है, उसका कोई रोल नही है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी की जरूरत ही नहीं है। आर्या ने कोर्ट में बताया कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है और अगर कोर्ट कहे तो मैं उन्हें दो घंटे में यहां पेश कर सकता हूं। जस्टिस संगीता धीगड़ा ने वकील से पूछा कि यह याचिका उनके अधिकार क्षेत्र में कैसे आता है? वकील ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में उनकी क्लाइंट की जान को खतरा है क्योंकि वहा का माहौल उनके खिलाफ है।
पुलिस ने कोर्ट को दी जानकारी
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि हनीप्रीत ने अधिकारियों को धोखे में रखा। उसने अपने घर का पता भी पुलिस को गलत बताया।