जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से पुंछ में भारी फायरिंग, सेना दे रही जवाब
पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार की सुबह आठ बजे से पाकिस्तान की ओर से बालाकोट सेक्टर में फायरिंग जारी है। इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने पुंछ के मालती और दिगवर इलाके में गोलीबारी की। सेना की ओर से पाक की गोलीबारी का बराबर जवाब दिया जा रहा है।
फायरिंग में सेना के एक जवान शहीद
मंगलवार को पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर, केरी और दिगवर इलाके पाकिस्तान ने आज एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान की गोलीबारी में 10 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान का नाम नायक महेन्द्र चेमजुंग बताया जा रहा है और वो नेपाल के निवासी थे। 27 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और भीमबर सेक्टर में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लघंन किया था। पाकिस्तान ने छह दिनों के अंदर तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।