जालौन सेंट्रल बैंक में हथगोला फेंककर दिनदहाड़े डाली डकैती
जालौन के उरई में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक में हथगोला फेंककर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैती की इस घटना से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
घटना उरई कोतवाली के स्टेशन रोड पर गांधी डिग्री कालेज के पास स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में हुई. शुक्रवार को बैंक खुलने के बाद बैंक कर्मी अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक बैंक में एक के बाद एक तीन बम धामके हुए. धमाका होते ही बैंक में धुआं छा गया. इससे पहले कोई कुछ समझता बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और कैश काउंटर पर रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूट कर फरार गए. बम फटने से दो बैंक कर्मी भी घायल हो गए.
इस घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना बैंक कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है. जनपद की सारी सीमाएं सील कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई है, जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सके.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 युवक टीवीएस स्टार सिटी बाइक से आए थे और दोनों ने हैलमेट पहना हुआ था. जिसके बाद उन्होंने 3 हथगोले फेंके और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
वही इस मामले में मौके पर पहुंचे एसपी जालौन अमरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है जिससे बदमाशों की पहचान हो सके. सुरक्षा के नाम पर बैंक के निजी गार्ड होते हैं जो वारदात के समय मौजूद नहीं थे.