झारखंड में इस साल कैंसल हो सकती है आठवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा, ये हैं कारण

मैट्रिक की परीक्षा के स्तर के सुधारने के लिए ली जाने वाली आठवीं बोर्ड की परीक्षा इस साल नहीं होगी. अब यह परीक्षा अगले सत्र यानी 2019 में होने की संभावना है.

आज इस मामले के संदर्भ में स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कुछ संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा लिए जाने का नीतिगत निर्णय लिया गया था, लेकिन यह परीक्षा इसी साल से होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के पहले बाकी तैयारियों का भी मुआयना करना होगा.

इधर मिली जानकारी के अनुसार आठवीं बोर्ड के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है. जैक का कहना है कि आठवीं बोर्ड में मैट्रिक की तुलना में डेढ गुना छात्र होते हैं लिहाजा तैयारी काफी पहले से करनी होती है.

स्कूली शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने बताया कि अभी यह प्लान सरकार और जैक के पाले में है और अंत्म निर्णय वही लेंगे. मीडिया के सवाल करने पर उन्होंने बताया कि यह सारा प्रोसेस जैक की तैयारियों पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Leave a Reply