ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो बिजली विभाग ने भी कर दी बत्ती गुल, चडीगढ़ तक पहुंची बात

नवांशहर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिजली विभाग के दो अधिकारियों की गाड़ियों का चालान काटने से गुस्साए बिजली विभाग ने एसएसपी दफ्तर, थाना सिटी व एसएसपी रिहायश का कनेक्शन काट दिया। बिजली विभाग की देर शाम की गई कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और बात चंडीगढ़ तक पहुंच गई।
इसके बाद उच्च अधिकारियों के दखल के बाद कनेक्शन तो जोड़ दिया लेकिन पुलिस व पावरकाम दफ्तरों में चर्चा का बाजार गर्म रहा। दो दिन पहले ट्रैफिक पुलिस ने पावरकॉम विभाग से जुड़ी 2 गाड़ियों के चालान काटे। अपने विभाग की गाड़ियों के चालान होने से गुस्साए पावरकॉम के अधिकारियों ने जूनियर कर्मचारियों को आदेश दिए कि जिन पुलिस दफ्तरों के बिजली बिल बकाया हैं, उनके कनेक्शन काटने शुरू कर दिए जाएं।

बता दें कि हर साल सितंबर-अक्तूबर महीने में बिजली विभाग की ओर से सरकारी महकमों में बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान चलाया जाता है। कनेक्शन काटने को अब पावरकॉम के अधिकारी रुटीन कार्रवाई कह रहे हैं। पुलिस विभाग का पूरे सर्कल (नवांशहर, गढ़शंकर, गोरायां) में करीब 46 लाख बकाया है।

ट्रैफिक इंचार्ज रत्न सिंह ने कहा कि बिजली विभाग में आउटसोर्स पर चलने वाली एक गाड़ी का चालान इसलिए काटा गया, क्योंकि गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। नंबर प्लेट न होने पर किसी तरह का हादसा होने से परेशानी पैदा हो जाती है। एसपी हेडक्वार्टर बलविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस दफ्तर के जो बिजली बिल बकाया हैं, उन्हें पास करने के लिए भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply