ठेकेदार ने डांटा शराब लेने बच्ची काे न भेजा कराे ताे दंपति ने 7 साल की बेटी काे मार कुएं में फेंका
पटियाला. राजपुरा के गांव अजराेर में 7 साल की बच्ची काे शराब लेने ठेके पर भेजने पर एक दंपति काे ठेकेदार ने डाटा ताे गुस्से में अपनी ही बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी। किसी काे हत्या की भनक न लगे इसलिए उसकी लाश को प्लास्टिक की बाेरी में भरकर खेत में बने कुएं में फेंक दिया। बच्ची का पिता अाैर साैतेली मां दाेनाेें शराब पीने के अादी हैं। घटना का पता तब चला जब बच्ची से 3 साल बड़े भाई काे भी मां ने पीटा ताे वह भागकर जमींदार के पास पहुंच गया अाैर बाेला- बाबू जी। मुझे बचा लाे नहीं ताे दीदी की तरह मां मुझे भी मारकर कुएं में फेंक देगी।
इसके बाद जमींदार ने पुलिस पुलिस अाैर शव काे बाहर निकाला गया। पुलिस ने अाराेपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। अजराेर गांव के जमींदार सुखविंदर ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले बिहार का रहने वाला उमानंद अपनी पत्नी शांति देवी के साथ अाया था। खेताें में झाेपड़ी बनाकर बच्चाें के साथ रहते हैं अाैर वहीं काम करते हैं। पति-पत्नी दाेनाें ही शराब पीने के अादी हैं। हत्या के पीछे कारण भी यही है।
बच्ची कंचन उमानंद की पहली पत्नी की संतान है। वे 7 साल की अपनी बच्ची काे पास के शराब के ठेके पर से शराब मंगवाया करते थे। बच्ची काे ठेके पर शराब लेने भेजने पर शराब ठेकेदार ने दंपति काे डाटा था। दंपति पति काे यह बात अच्छी नहीं लगी। उन्हाेंने ये बात दिल में रखी अाैर माैके देखकर बच्ची की हत्या कर दी। किसी काे पता न चले इसलिए लाश काे कुंए में फेंक दिया। जानकारी मिलने पर जमींदार ने पुलिस काे सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव काे कुएं से निकलवाया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज दाेनाें अाराेपियाें काे अरेस्ट कर लिया है।
कुएं के पास बदबू आने से पुलिस बुलाई
जमींदार ने बताया कि रविवार काे अाराेपी दंपति ने अपने 10 साल के बेटे काे किसी बात के लिए पीट दिया। इसके बाद वह मेरे पास अाया अाैर सहमा हुअा बाेला-बाबू जी मुझे बचा लाे पापा-मम्मी मुझे भी दीदी के तरह मारकर कुएं में फेंक देंगे। बच्चे के मुंह से एेसी बात सुनकर मैं सुन्न सा रह गया। बच्चे की बात का भराेसा नहीं हुअा। दाेबारा पूछा तब वह वही बाेला- बाबू जी बचा लाे।
इसके बाद उसके बताए कुएं के पास जाने पर बदबू अा रही थी। यकीन हाेने पर गांव के सरपंच काे सूचना दी। सरपंच अाैर गांव के अन्य लाेगाें ने पहुंचकर देखा ताे कुएं में सफेद रंग की प्लास्टिक की बाेरी दिखी। इसके बाद संबंधित थाना खेड़ी गंडिया पुलिस काे सूचना देकर बुलाया। पुलिस की माैजूदगी में कुएं से शव निकला गया। बच्ची का शव राजिंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखा है, जहां पर परिवार के अन्य सदस्यों के आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
साैतेली मां के डर से बहन की हत्या के बारे में किसी काे नहीं बताया :
जिस समय छाेटी बहन की हत्या हुई थी कंचन का भाई बलविंदर ने सारी घटना अपनी अांखाें से देखी। लेकिन साैतेली मां की मार के डर से उसने किसी से घटने का जिक्र तक नहीं किया। यहां तक कि वह मां अाैर पिता के सामने राेता तक नहीं था। बलविंदर बताया कि उसे डर था कि कहीं उसे भी उसकी बहन की तरह मार कर कुएं में न फेंक दें।
पूछा पर बोला- बच्ची को रिश्तेदार के घर भेजा है अब वहीं रहकर पढ़ाई करेगी :
जमींदार ने बताया कि बच्ची कई तक नहीं दिखी ताे पूछने पर बाेला-लुधियाना में उनके रिश्तेदार हैं। उनके पास भेज दिया है। अब अपनी कंचन वहीं रहकर पढ़ाई करेगी। अचानक गायब हाेना हजम ताे नहीं हुआ, पर पिता के बाेलने पर मानना पड़ा।
कानूनी कार्रवाई से बचने काे बाेरी में भरकर कुएं में फेंका था :
इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि हत्या लगभग 20 दिन पहले हुई है। पता चला है कि पहले साैतेली मां शांति ने बच्ची काे पीटा। रात में पिता ने भी नशे में बच्ची काे मारा-पीटा। बच्ची पिटाई सह नहीं पाई। वह सारी रात घर के बाहर पड़ी रही। दंपति ने सुबह देखा ताे दमताेड़ चुकी थी तो कानूनी कार्रवाई से बचने काे शव काे कुएं में फेंक दिया।