तूफान हेजिबीस से जापान में मरने वालों का आंकड़ा 70 पहुंचा 

तोक्यो । जापान में समुद्री आपदा के रूप में आए भीषण तूफान हेजिबीस ने जहां एक ओर भीषण तबाही मचाई वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर लगभग 70 पहुंच गई है। वयहां की सरकारी एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि राहत कार्य और बचाव कार्य तीसरे दिन भी जारी है। एजेंसी ने बताया कि इस घातक तूफान के बाद से 15 लोग अब भी गायब हैं। शनिवार रात आए इस भयावह तूफान ने तोक्यो और आसपास के इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बारिश ने और बढ़ाई तबाही मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तूफान के कारण भीषण बारिश हुई जिससे कई नदियों में जलस्तर क्षमता से अधिक बढ़ गया। उन्होंने बताया कि कीचड़ वाला पानी सड़कों पर, खेतों में और रिहायशी इलाकों में भर गया। हालांकि यह जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन कई स्थान अभी भी जलमग्न हैं। कई मकान और सड़कें कीचड़ वाले पानी में ही हैं और टूटी लकड़ियां और मलबा बिखरा हुआ है।
जापान की राजधानी तोक्यो समेत देश के अन्य हिस्सों में प्रचंड तूफान हेजिबीस का कहर थम चुका है। इसकी वजह से देश के मध्य एवं उत्तरी हिस्से में गहरा नुकसान हुआ और दर्जनों लोग या तो मारे गए या लापता हैं। तूफान की वजह से शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं जिससे हजारों मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए। बिजली और संचार व्यवस्था प्रभावित हो गई। अधिकारियों ने आगाह किया है कि सोमवार को भी प्रभावित इलाके में बारिश हो सकती है। आम तौर पर सूखे रहने वाले कुछ स्थान नदियों की तरह नजर आ रहे हैं। मकानों से हटा कर आश्रय ग्रहों में रखे गए लोग सुबह जलपान के लिए जब एकत्र हुए तो उन्होंने अपने अपने घरों और वहां पड़े सामान को लेकर चिंता जाहिर की। इन लोगों को कड़ाके की सर्दी का भी सामना करना पड़ रहा है। 20 से अधिक नदियां उफान पर हैं और कुछ नदियों का पानी तटबंध तोड़ कर बह रहा है। 
 

Leave a Reply