दबंग-3 के बाद इंडियाज मोस्ट वान्टेड कॉप राधे में फिर पुलिस अफसर बनेंगे सलमान
मुंबई । इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म दबंग-3 को लेकर चर्चा में हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सलमान खान एके बार फिर पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी प्रभुदेवा ने ली है। यह फिल्म 20 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दबंग-3 के बाद सलमान खान एक और फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का नाम इंडियाज मोस्ट वान्टेड कॉप: राधे होगा। यह 4 नवंबर को फ्लोर पर जाएगी। सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान फिल्म का टाइटल इंडियाज मोस्ट वान्टेड: राधे नाम से रजिस्टर्ड करा लिया है।
इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म को प्रभु देवा निर्देशित करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि यह फिल्म कोरियन फिल्म द आउटलाज से प्रेरित है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे अंडरवर्ल्ड गैंग को खत्म करने के लिए असाइन किया जाता है। सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग-3 की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा उनके अपोजिट रज्जो के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म से अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा अरबाज खान, माही गिल, पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह, प्रमोद खन्ना भी फिल्म का अहम हिस्सा है। गौरतलब है कि प्रभु देवा और सलमान खान फिल्म वान्टेड में साथ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म से सलमान खान के करियर ने रफ्तार पकड़ी थी, जो आजतक जारी है। दोनों की जोड़ी दूसरी बार दबंग-3 साथ काम कर रही हैं।