दार्जिलिंग में तनाव, कोई अप्रिय घटना नहीं
पृथक राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में जारी अनिश्चितकालीन बंद के दौरान 48वें दिन तनाव बना रहा लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस ने बताया कि हिंसा की एक भी घटना की ख़बर नहीं मिली लेकिन जीजेएम ने 'गोरखालैंड' की मांग को लेकर पहाड़ों में कई रैलियां की.
पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों पर गश्त की और प्रवेश तथा निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी. दवा की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद रहे.
बंद की वजह से खाद्य आपूर्ति प्रभावित हुई है इसलिए जीजेएम कार्यकर्ताओं तथा गैर सरकारी संगठनों ने स्थानीय लोगों को सब्जियां वितरित कीं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तरी दीनाजपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वो राज्य के विभाजन का कभी समर्थन नहीं करेंगी और उन्होंने पहाड़ों के सभी राजनैतिक दलों से आह्वान किया कि वो दार्जिलिंग में शांति और सामान्य जनजीवन कायम रहने दें.