दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दो विमानों में हुई टक्कर
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर इथोपियन एयरलाइंस और एयर इंडिया विमान के विंग आपस में टकरा गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ.
जानकारी के मुताबिक इथोपियन एयरलाइंस का जहाज एयरपोर्ट पर पार्क था. रात करीब दो बजे विमान को पीछे लिया गया. इसी दौरान उसके दाहिने तरफ का विंग पास खड़े एयर इंडिया विमान के बाएं ओर के विंग से टकरा गया.
हालांकि इस घटना के बाद इथोपियन एयरलाइंस की तरफ से कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है. वहीं एयर इंडिया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हाल ही में दो विमानों के टकराने की घटना हो चुकी है. 7 मई 2017 को जेट एयरवेज के दो विमान IGI एयरपोर्ट पर टकराए थे. इसके बाद कंपनी को दोनों विमानों की उड़ान रोकनी पड़ी थी. दोनों विमानों पर सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की संख्या 200 से अधिक थी.
आपको बता दें कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दिनों-दिन विमानों की संख्या बढ़ रही है. इसी के चलते दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में इंटरनेशल एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.