दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला शख्स अजमेर से गिरफ्तार, साइबर सेल ने पकड़ा
अजमेर. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber cell) ने आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को जान से मारने की धमकी (Threat) देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स मूल रूप से राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है.
गूगल की मदद से निकाला था दिल्ली के सीएम का ईमेल आईडी
आरोप है कि पिछले कुछ समय से वह दिल्ली के सीएम केजरीवाल को धमकी भरे ईमेल (email) भेजता था. पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष सारस्वत अजमेर का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गूगल की मदद से दिल्ली के मुख्यमंत्री का ईमेल आईडी निकाला था और उसके बाद ही उसने उन्हें धमकी भरा मेल लिखा था. जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल को काफी समय से यह शख्स ईमेल के जरिये धमकियां दे रहा है. इसको लेकर सीएम केजरीवाल की ओर से दिल्ली में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. वहीं दिल्ली पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप सीज कर लिया है. बता दें कि आरोपी युवक बीई डिग्रीधारी है लेकिन अभी वह बेरोजगार है.
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले इसी साल जनवरी मे उन्हें धमकी मिली थी. यह धमकी ई-मेल के जरिए उनके आधिकारिक मेल आईडी पर 9 जनवरी को भेजी गई थी.