दुमका गैंगरेप मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
झारखंड के दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यूनिवर्सिटी रोड पर 6 सितंबर की रात आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक आरोपी अब भी फरार है. इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मयूर पटेल ने दी.
एसपी मयूर पटेल ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 20 से 24 वर्ष साल के बीच है. इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि 7 दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मगर इनके अलावा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने में और कोई शामिल था या नहीं, पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.
एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर जितने भी लोग मौजूद थे, उन सभी की मंशा एक ही थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में सभी की भूमिका है, इसलिए रेप करने में शामिल होना या फिर उसमें सहयोग करना एक ही बात है. इस अपराध में सभी लोग बराबर के हिस्सेदार हैं. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने साक्ष्यों को मिटाने का भी प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि बदमाशों पर सभी सुसंगत धाराएं लगाई गई हैं. सभी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. घटना के वक्त कुछ मोबाइल फोन का उपयोग भी किया गया था. वह भी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कपड़े, चाकू और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पास से पीड़िता का मोबाइल तथा पर्स भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस केस को पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ देख रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है समय पर सारी जांच पूरे करते हुए दोषियों को सजा दिलाई जाए.