नक्सलियों ने 19 मई को गढ़चिरौली बंद का किया ऐलान, फेंके पर्चे और लगाए बैनर

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर स्थित गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों ने बैनर लगाने के बाद पर्चे फेंके हैं. आपको बता दें कि नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में जंबिया से गट्टा और गुरपल्ली गांव में बैनर लगाकर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

नक्सलियों ने आगामी 19 मई को गढ़चिरौली जिले में बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों ने बैनर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सली रामको नरोटी और शिल्पा ध्रुवा को अमर बताया है. साथ ही नक्सलियों  ने पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ को झूठा करार दिया है.

बता दें यह वही क्षेत्र है जहां नक्सलवादियों की धमकियों से प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को रद्द किया था. लिहाजा, एक बार फिर नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एटापल्ली के दो गांवों में बीते गुरुवार को बैनर लगाने के साथ पर्चे फेंकने का काम किया है. गौरतलब हो कि महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में नक्‍सलियों ने बीते 1 मई को एक बड़ा हमला किया था. नक्सलियों ने IED ब्‍लास्‍ट कर पुलिस वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे.

Leave a Reply