नवादा में डंपर से जा टकरायी बोलेरो, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

नवादा: बारात से लौट रही एक बोलेरो डंपर से जा टकराई, इस सड़क दुर्घटना में बोलेरो में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में पांच लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना के माध बीघा के पास एनएच 31 पर हुई। बोलेरो पर सवार सभी लोग सोमवार को शादी में शामिल होने के बाद सभी शेखपुरा से रजौली लौट रहे थे। 

इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर माधोबिघा गांव के समीप सामने से आ रहे डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की नवादा से पटना जाने के क्रम में  मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना रात 2 बजे के बाद की बतायी जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया  और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में डम्पर ड्राइवर भागने में सफल रहा।

Leave a Reply