नेपाल-भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
भारत और नेपाल ने इस हिमालयी देश के पश्चिमी हिस्से में आज अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसमें आतंकवाद रोधी और जंगली क्षेत्रों में लड़ाई वाले अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
रूपनदेही जिले में ‘सूर्य किरण’ नाम से हो रहे इस अभ्यास में दोनों देशों में प्रत्येक के करीब 300 सैनिक भाग ले रहे हैं.
नेपाल थल सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी राजेंद्र कार्की ने इस अभ्यास का शुभारंभ किया। नेपाल थल सेना ने एक बयान में यह कहा है. नेपाल – भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास का 12 वां सत्र 16 सितंबर को संपन्न होगा. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक ‘सूर्य किरण’ सैनिकों की भागीदारी के मामले में सबसे बड़ा संयुक्त अभ्यास है.
सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों सेनाएं एक-दूसरे के हथियारों, उपकरणों, रणनीति, तकनीक, पर्वतीय इलाके में आतंकवाद विरोधी माहौल में काम करने की प्रक्रियाओं से परिचित होंगे. साथ ही बताया गया कि सैन्य अभ्यास के समय शैक्षिक विशेषज्ञ की श्रृंखला में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी, जिसमे मानवीय सहायता, आपदा राहत व हाई अल्टीट्यूड इलाकों में युद्ध कला आदि भी शामिल रहेगी.