नौकरी दिलाने के बहाने नर्स से किया दुष्कर्म   

 ग्वालियर   । शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक   एक नर्स को अच्छी नौकारी के बहाने अपने साथ कार में ले आया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। नर्स के विरोध करने पर युवक ने उसकी मारपीट कर कपडे फाड दिए।पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार थााटीपुर थाने के अशोक कॉलोनी मे रहने वाली एक ३५ साल की महिला प्राइवेट अस्पातल मे नर्स का काम करती है। कुछ समय पहले महिला की मुलाकात तृप्ती नगर निवासी हरेन्द्र राणा से हुई। बीती रात युवक नर्स के घर आया और उसे अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने अपने साथ कार मे ले आया। इसके बाद आरोपी ने कार में बीयर पीकर महिला से छेडछाड की महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर कपडे फाड दिए और दुष्कर्म कर डाला। किसी तरह महिला थाने आई और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply