पटियाला में दिखी यूपी नंबर की संदिग्ध कार, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, लेकिन सामने आया ये सच
पटियाला में सोमवार सुबह यूपी नंबर की एक संदिग्ध कार के दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पटियाला पुलिस हरकत में आ गई और अलर्ट जारी कर दिया। पटियाला पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध कार चंडीगढ़ की ओर जाती देखी गई है, इसके बाद चंडीगढ़ में भी हाईअलर्ट जारी कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, कार में सेना की वर्दी में चार लोग बैठे हुए थे। हालांकि बाद में जांच के दौरान सभी आर्मी के अधिकारी निकले, जो किसी ऑफिशियल मीटिंग के सिलसिले में अंबाला से पटियाला गए थे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह बहादुगढ़ के पास नेशनल हाईवे टोल बैरियर से एक यूपी नंबर की फोर्ड फीगो कार ने पटियाला शहर में प्रवेश किया।
इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि इस कार में फौज की वर्दी धारी चार लोग सवार हैं जो संदिग्ध रूप से शहर में घूम रहे हैं। सूचना पर पटियाला पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। साथ ही सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकाबंदी करके तलाशी अभियान छेड़ दिया। वहीं, तुरंत राजपुरा रोड स्थित टोल टैक्स बैरियर समेत पटियाला के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इसके कुछ देर बाद पता चला कि उक्त कार में सवार सभी फौज के असली अधिकारी हैं जो किसी दफ्तरी मीटिंग के संबंध में पटियाला आए हैं। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने पुष्टि की कि जांच में संदिग्ध कार में सवार चारों व्यक्ति फौज के अधिकारी पाए गए हैं।
वहीं इधर चंडीगढ़ में संदिग्ध कार की सूचना पर हाई अलर्ट जारी हो गया। पुलिस ने ट्राईसिटी के साथ ही अपने क्षेत्र में सतर्क रहने की निर्देश दे दिए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया।