पनामा पेपर मामले का खुलासा करने वाली पत्रकार की हत्या

इस्लामाबादः पनामा पेपर लीक मामले  को सामने लाने वाली पत्रकार डैफनी कैरुआना गलिजिया की बम ब्लास्ट में मौत हो गई । डैफनी सोमवार को माल्टा में अपने घर जा रही थीं,कि उनकी कार में जोरदार धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए और डैफनी की मौके पर ही मौत हो गई।

डैफनी ने कुछ दिन पहले ही माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट और उनके 2 करीबियों के बारे में बड़ा खुलासा किया था।डैफनी की मौत के बाद माल्टा के राष्ट्रपति लुइस कोलेरो ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश में इस तरह की घटना से मैं आहत हूं, इस वक्त मेरे पास शब्द नहीं हैं, लिहाजा आप लोग भी किसी तरह का फैसला नहीं ले और शांति बनाए रखें।

वहीं पत्रकार की मौत के बाद प्रधानमंत्री मस्कट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कैरुआना गलीजिया मेरी कट्टर विरोधी थी, लेकिन इस तरह की घटना निंदनीय है. कोई भी इस घटना को सही नहीं ठहरा सकता है, ये एक वीभत्स हमला है और इसकी जांच की जाएगी।

Leave a Reply