पीएम ने 200 युवा सीईओ से कहा, मुझे विकास को जनांदोलन बनाना है, साथ दो

नई दिल्ली . पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के 200 नौजवान सीईओ को संबोधित करते हुए कहा है कि वह देश में विकास को जनांदोलन बनाना चाहते हैं। पीएम ने अपने इस मिशन में युवा उद्यमियों का सहयोग मांगा है। नीति आयोग द्वारा आयोजित 'चैंपियंस ऑफ चेंज' इवेंट के दौरान युवा सीईओ को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हर नागरिक को लगना चाहिए कि देश हमारा है और हमें ही इसे आगे बढ़ाना है। पीएम ने कहा कि गांधी ने यही कर देश में आजादी की लड़ाई को जनांदोलन बना दिया था।

पीएम और देश के युवा सीआईओ के बीच अर्थव्यवस्था आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने बाद में इन युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'इस बातचीत के कारण हर विषय, हर समस्या, हर सुझाव के संबंध में 360 डिग्री व्यू उभर कर आता है।' पीएम ने कहा कि आपकी हमारी सोच में फर्क बस इतना है कि आपकी सारी गतिविधि रिजल्ट ऑरिएंटेड होती है और सरकार जनकल्याण के लिए चलती है।

हर नागरिक सोचे कि देश को उसे ही आगे बढ़ाना है: मोदी

पीएम मोदी ने युवा उद्यमियों से कहा कि देश के हर आदमी को लगना चाहिए कि यह देश हमारा है और हमें इसे आगे बढ़ाना है। पीएम ने कहा, 'आजादी से पहले सैकड़ों सालों में एक वर्ष ऐसा नहीं गया है जब हिंदुस्तान के किसी कोने से आतताई के खिलाफ आवाज उठी हों। आजादी के लिए मरने वालों की कमी नहीं थी। हर किसी को लगता था कि मैं अपना बलिदान देकर देश की सेवा कर रहा हूं। महात्मा गांधी ने क्या बदला था, अगर हम यह समझ लें तो 2017 से 2022 तक कहां जाना है, सारे सवाल के जवाब मिल जाएंगे।'

पीएम मोदी ने कहा, 'गांधी ने हर इंसान को आजादी का सैनिक बना दिया। एक ऐसा माहौल बना दिया कि हर नागरिक,चाहे किसान हो, चाहे शिक्षक, अपने काम के दौरान यही सोचने लगा कि वह आजादी के लिए काम कर रहा है। अंग्रेजों के लिए इस बात को समझना बहुत मुश्किल था। आमनेसामने की लड़ाई में उनके लिए कार्रवाई सरल थी, लेकिन जब हर आदमी खुद को आजादी का सिपाही सोचने लगा तो उनके लिए मुश्किल हो गई।'

मोदी ने कहा, 'गांधी ने आजादी को जनांदोलन में बदल दिया। हमारे देश में आगे बढ़ने के लिए हर सरकार ने प्रयास किया है। आजादी के बाद की सरकार डिवेलपमेंट को मास मूवमेंट नहीं बना पाई। मुझे देश में डिवेलपमेंट को मास मूवमेंट बनाना है। मुझे आपकी जरूरत है कि आप जहां हैं वहीं से एक आधुनिक, समृद्ध, सामर्थ्यवान भारत के सैनिक बन सकते हैं। आप मेरी टीम हैं, मुझे देश को आगे ले जाने के लिए आपका साथ चाहिए। आपकी सोच सरकार की सोच से मिले तो बहुत बड़ा बदलाव होगा।'

पीएम ने फिर दिया टिंबर की खेती का उदाहरण

 

पीएम मोदी ने किसानों और खेती की समस्या का जिक्र करते हुए फिर एक बार टिंबर खेती का उदाहरण दिया। पीएम ने कहा कि, 'सोचिए जो देश कृषि प्रधान हो, जो देश गांधी के दर्शन से जुड़ा हो, वह देश टिंबर का आयात करता है, तो हम कहां से कहां पहुंच गए? पीएम ने कहा कि खेतों की सीमा पर टिंबर की खेती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम किसानों की इनकम डबल करना चाहते हैं, लेकिन पशु व्यवसाय, मत्स्य व्यवसाय, पॉल्ट्री फॉर्म पर सोचेंगे ही नहीं तो कैसे होगा।

Leave a Reply