पीएम मोदी के बड़े भाई ने सुरक्षा प्रदान करने की सरकार से की गुजारीश
अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहमदाबाद के आनंदनगर क्षेत्र निवासी बड़े भाई प्रहलाद मोदी ने सुरक्षा प्रदान करने की गुजरात सरकार से गुजारीश की है| प्रहलाद मोदी को पहले सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 25 मई 2019 को उन्हें जानकारी दिए बगैर सुरक्षा वापस ले गई थी| अहमदाबाद के शाहीबाग पुलिस मुख्यालय से प्रहलाद मोदी की सुरक्षा में तीन कमांडो लगाए गए थे| प्रहलाद मोदी के अहमदाबाद के आनंदनगर क्षेत्र देवप्रिया बंग्लोज में रहते हैं और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके घर पर सुरक्षा बंदोबस्त किया गया था| लेकिन मई 2019 में प्रहलाद मोदी को सुरक्षा की जरूरत नहीं होने का हवाला देते हुए कमांडो को हटा लिया गया था| सुरक्षा व्यवस्था हटाने का किस अधिकारी क्यों और किस वजह से आदेश दिया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है| ऐसे में प्रहलाद मोदी ने राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और अहमदाबाद पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है|