पीएम मोदी के मंत्र‍िमंडल में शामिल होंगे अमित शाह, मिलेगा कौन सा मंत्रालय, अटकलें तेज

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति भवन में शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह भी केंद्रीय मंत्र‍िमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसका संकेत तब मिला, जब गुजरात बीजेपी के अध्‍यक्ष जीतू बाघानी ने खुद अमित शाह को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर संभावित मंत्र‍ियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण के लिए राष्‍ट्रपति भवन पहुंचेंंगे. शिमला की हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग शुक्‍ला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अनुराग ठाकुर भी केंद्र में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वह 2014 में बनी एनडीए सरकार में मंत्री नहीं थे. उन्‍हें पहली बार केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिलेगा.

अमित शाह को कौन सा मंत्रालय
अमित शाह को कौन सा मंत्रालय मिलेगा अभी इस पर अटकलें तेज हैं. कहा जा रहा है कि उन्‍हें गृह मंत्रालय या वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी जा सकती है.
 

Leave a Reply