प्रकाश पर्व पर एक नवंबर से सुल्तानपुर लोधी तक चलेंगी 14 विशेष ट्रेनें, देखें शेड्यूल

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा विशेष ट्रेनें शुरू करने के आग्रह को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। पहली नवंबर से सुल्तानपुर लोधी के लिए 14 विशेष ट्रेनें चलेंगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ये विशेष ट्रेनें और एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को पंजाब और अन्य क्षेत्रों खासकर श्री नांदेड़ साहिब और श्री पटना साहिब से सुल्तानपुर लोधी लेकर जाएंगी। इससे पहले इसी महीने केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर नई दिल्ली और सुल्तानपुर लोधी के बीच विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का एलान किया था। प्रवक्ता ने बताया कि नवंबर में होने वाले ऐतिहासिक समागमों से पहले रेलवे द्वारा सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम मुकम्मल हो जाएगा।
ये ट्रेनें चलेंगी :

     उत्तर रेलवे द्वारा भेजे पत्र के अनुसार अमृतसर-डेरा बाबा नानक डीजल मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) 1 से 16 नवंबर तक कुल 60 बार चलेगी। यह अमृतसर से रात को 9.10 बजे रवाना होगी और डेरा बाबा नानक में सुबह 2.30 बजे पहुंचेगी।
    ऐतिहासिक कस्बों डेरा बाबा नानक और सुल्तानपुर लोधी को जोड़ती हुई एक और रेलगाड़ी चलेगी। यह डेरा बाबा नानक से रात 7.15 बजे चलेगी और आधी रात बाद 1.30 बजे अपनी मंजिल पर पहुंचेगी।
    फिरोजपुर-पटना जंक्शन एक्सप्रेस 1 से 16 नवंबर तक तीन बार चलेगी, जो श्री पटना साहिब से 6, 10 और 16 नवंबर को रात 10.45 बजे रवाना होगी। फिरोजपुर से वापसी का सफर 5, 9 और 14 नवंबर को आधी रात 12. 40 बजे शुरू होगा और पटना में शाम 6.05 बजे पहुंचेगी।
    साप्ताहिक फिरोजपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस नांदेड़ से शनिवार को सुबह 9 बजे चलेगी और वाया भोपाल, आगरा, बठिंडा होते हुए फिरोजपुर में रात 10.50 बजे पहुंचेगी। यह वापसी का सफर फिरोजपुर से गुरुवार को आधी रात बाद 1.30 बजे शुरू करेगी और नांदेड़ में बाद दोपहर 1 बजे पहुंचेगी।
    डेली ट्रेन हिसार-सुलतानपुर लोधी इस अवधि में 28 चक्कर लगाएगी।
    सुल्तानपुर लोधी से गंगानगर व नवांशहर और फाजिल्का-सुल्तानपुर लोधी ट्रेन भी चलेगी।
    पुरानी दिल्ली-लोहिया खास ट्रेन परिवर्तनीय दिनों पर 40 बार चलेगी। यह दिल्ली से रात 11.50 बजे चलेगी।

 

Leave a Reply