फ्लैट में चल रहा था क्रिकेट मैच का सट्टा, पुलिस ने दबिश देकर 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
चूरू. राजस्थान की सुजानगढ़ पुलिस (sujangarh police) ने क्रिकेट मैच पर सट्टा (betting on cricket match) लगाते 5 बुकीज को गिरफ्तार किया. डीआईजी जोस मोहन, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशों पर जुए-सट्टे के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से लाखों का हिसाब भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच पर लगाया जा रहा था सट्टा
एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जेबी रोड पर ललित अग्रवाल अपने फ्लैट में क्रिकेट पर सट्टा लगवा रहा है. सूचना के आधार पर सुजानगढ़ पुलिस थाना इंचार्ज राकेश सांखला, डीएसपी नरेंद्र शर्मा व एएसपी कार्यालय की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर फ्लैट पर दबिश (Raid on flat) दी. दबिश के दौरान मौके से 5 बुकीज को अरेस्ट (bookies arrested) किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में ललित अग्रवाल, हेमंत नाई, राजकुमार ब्राह्मण, नंदकिशोर जाट, रोहित ब्राह्मण निवासी सुजानगढ़ के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने मौके से लाखों का हिसाब-किताब भी किया बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 12920 रुपए नकद, 25 मोबाइल, दो एलईडी, दो सैट टॉप बॉक्स, 1 ऑनलाइन सट्टा बॉक्स बरामद किया हैं. पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली हैं, जिसमें सट्टे का हिसाब तथा लाइन देने वालों के बारे में जानकारी मिली है. एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि सभी आरोपी पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच चल रहे मैच पर लोगों को सट्टा लगवा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.