बांग्लादेश में भूस्खलन से 42 लोगों की मौत

ढाका : बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम ४२ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने आज बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव की स्थिति के कारण कल पूरे देश में मूसलाधार बारिश हुई जिससे ढाका और चटगांव शहरों में बाढ़ आ गई।

मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि रंगामती में २५, चटगांव में ११ और बंदरबन में ६ लोगों की मौत हो गई। भूस्खलन में लोगों की मौत होने की और घटनाओं को रोकने के लिए चटगांव जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया है जिनका नेतृत्व दो कार्यकारी मजिस्टेट करेंगे। वे जोखिम भरे स्थानों पर रह रहे लोगों को वहां से निकालेंगे।बता दें कि बांग्लादेश में पिछले महीने चक्रवात मोरा के आने के कम से कम ८ लोगों की मौत हो गई थी।  

Leave a Reply