बांद्रा स्टेशन पर यात्री से मारपीट के आरोप में रेलवे टीसी के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई: मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर एक यात्री से मारपीट के आरोप में पश्चिम रेलवे के टिकट कलेक्टर (टीसी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई. अधिकारी ने कहा, 'टीसी दीपक राणे ने यात्री प्रशांत घाग को स्थानीय ट्रेन से नीचे उतारकर अपना टिकट दिखाने को कहा. घाग के पास वैध टिकट था लेकिन उनके पहचान पत्र पर मुहर नहीं लगी थी जिस पर राणे ने घाग को जुर्माना भरने को कहा और इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान शिकायतकर्ता पर हमला किया गया.'
47 साल के हुए Karan Johar, अनदेखी तस्वीरों के साथ जानिए उनके बारे में 10 खास बातें
अधिकारी ने बताया कि घाग ने इस संबंध में बांद्रा रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. घाग की शिकायत पर पुलिस ने राणे के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि राणे को हालांकि अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अभी घटना के संबंध में खंड प्रमुख टिकट कलेक्टर को पत्र भेजा गया है, जिसके जवाब आने के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.