बारां में चलती ट्रेन से कूदी युवती, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बारां. राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले में छबड़ा इलाके (Chhabra area) के पास कोटा-बीना रेल लाइन पर मंगलवार रात को कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक युवती चलती ट्रेन से कूद गई. ट्रेन से कूदने के कारण युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए छबड़ा अस्पातल (Chhabra Hospital) में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज देने के बाद युवती को बेहतर इलाज के लिए यहां से बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
आरपीएफ (Railway Protection Forc, RPF) के सूत्रों के मुताबिक छबड़ा गुगोर स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी. तब ट्रेन में आरपीएफ का स्टाफ भी गश्त कर रहा था, उसे पता चला कि कोई युवती चलती ट्रेन से कूद गई है.
युवती और उसके भाई में हो गई थी अनबन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के साथ ट्रेन में सफर कर रहे उसके भाई के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिस पर युवती गुस्से में चलती ट्रेन से कूद गई. घायल युवती एमपी (MP) के पिपरिया गांव (होशंगाबाद) की रहने वाली है, जो बारां से ट्रेन में बैठी थी.
गंभीर रूप से घायल हुई युवती का इलाज फिलहाल बारां के अस्पताल में चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. युवती की पहचान 21 वर्षीय शांति यादव के रूप में हुई है.