बारिश ने मचायी तबाही, आकाशीय बिजली गिरने से दस लोगों की मौत

रविवार को दोपहर से हो रही तेज बारिश ने बिहार में भारी तबाही मचायी है. राज्य के अलग-अलग जिलों मे आकाशीय बिजली गिरने से दस लोगों की मौत हो गई.

अकेले वैशाली जिले में चार लोग आकाशीय बिजली का शिकार बने हैं जबकि भोजपुर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है. वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के खेशरहिया गांव में धान की रोपनी कर रहे किसान शत्रुध्न राय का 24 वर्षीय पुत्र, इसी गांव के वैद्यनाथ राय के पुत्र 18 वर्षीय पुत्र गौतम राय की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.

इसी जिले के मगुराही पंचायत के भागवतपुर नोनिया टोला में वेदमिया देवी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. सिघाड़ा में भी एक बच्चे रकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई.

बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. भोजपुर जिले में भी बिजली गिरने से तीन लोगों के मौत की खबर है.

Leave a Reply