बिग बॉस के घर में शादी करने को रश्मि ने बताया अफवाह
मुंबई। अभिनेत्री रश्मि देसाई की "बिग बॉस" के घर के अंदर शादी करने की अफवाहें सामने आयी है। हालांकि उन्होंने इसे बकवास बताया है। बताया जा रहा है कि शो का पहला एपिसोड हाल ही में प्रसारित हुआ था। हालाकि अब रश्मि के घर में आने के बाद अरहान भी कुछ सप्ताह के बाद कथित तौर पर घर में प्रवेश करेंगे। हालांकि इस बारे में रश्मि ने कहा, "मैं वास्तव में जानना चाहती हूं कि ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है। मैं जिम्मेदार महिला हूं और मुझे पता है कि निर्णय कैसे लिया जाता है। मुझे समझ नहीं आता है कि आखिर कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं। यह बहुत ही बकवास अफवाह है। यह काफी खूबसूरत चीज होती है। अगर मैं शादी करती हूं, तो मैं लोगों को अच्छी तरह से सूचित करुंगी। मैं कोई अपराध नहीं कर रही हूं।" वहीं घर में प्रवेश करने को लेकर भी रश्मि ने बताया कि वे काफी घबराई हुई हैं, वहीं वह उत्साहित भी हैं। फिलहाल, उन्होंने यह भी बताया कि घर के अंदर जाना आसान नहीं था। लेकिन मेरा मानना है कि मेरी यात्रा मजेदार होगी। इसके बाद इस शो के प्रतिभागी रह चुके लोगों ने उनको बताया कि जब आप शो में जाओगी तो आप अपने मूड स्वींग्स और अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख जाओगी। मेरे ख्याल से वो शानदार चीज होगी। ये आपको मजबूत इंसान बनाएगी।" इसके बाद घर के अंदर नए दोस्त बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, " वहां मैं उनसे मिलने वाली हूं, जिन्हें मैं नहीं जानती हूं और न जिनसे मैंने पहले कभी बात की है। ऐसे में मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि वहां मेरे नए दोस्त बनेंगे या नहीं।"