बिग बॉस के घर से बाहर हुईं कोएना मित्रा

मुंबई । बिग बॉस 13 को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को सलमान खान वीकेंड का वार लेकर आते हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान घर वालों की क्लास लेते हैं और उन्हें नए-नए टास्क देते हैं। इसके अलावा सलमान खान के आने से एलिमिनेश की अलर्ट सबसे खास होता है। हर हफ्ते सलमान खान एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम घोषित करते हैं जो बिग बॉस के घर से बेघर होता है। इस हफ्त दो घरवालों को बेघर होना था क्योंकि पहले हफ्ते में कोई भी घर वाला बाहर नहीं हुआ था। शनिवार को दलजीत कौर बिग बॉस के घर से बाहर आईं और रविवार को भी किसी एक घरवाले को बाहर आना था। सलमान खान ने रविवार को घर से बेघर होने के लिए कोएना मित्रा के नाम की घोषणा की। 

Leave a Reply