बेटी सारा के ऐक्टिंग करियर को लेकर बोले सैफ अली खान

मुंबई। सारा अली खान बॉलिवुड व दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह दमदार ऐक्टिंग और स्वीट नेचर की वजह से बना पा रही हैं। इस बारे में अब सैफ अली खान की भी राय सामने आई है। बताया जा रहा है ‎कि सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सारा के ऐक्टिंग करियर और बतौर स्टार उनकी छवि के बारे में उनका क्या सोचना है तो सैफ ने कहा कि उन्हें सारा की पहली फिल्म "केदारनाथ" में उनका काम बहुत पसंद आया था। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सारा अपने लिए रोल चुन रही हैं वह काफी इंट्रेस्टिंग है। उन्होंने एक प्राउड फादर की तरह इस बात पर भी अपना गर्व जाहिर किया कि स्टार बनने पर भी उनकी बेटी डाउन टू अर्थ है और वह स्टारी नखरे नहीं दिखाती है। इसके अलावा उन्होंने सारा के इस नेचर का क्रेडिट ऐक्ट्रेस की मां अमृता को दिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि परवरिश के साथ ही व्यक्ति को खुद को उसमें ढालना भी आना चाहिए जो सारा ने अच्छे से किया है। वहीं, इन दिनों वह फिल्म "कुली नंबर 1" की रीमेक की शूटिंग कर रही हैं। साथ ही में उनकी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज की जाएगी। वहीं, सैफ अली खान भी जल्द ही फिल्म "लाल कप्तान" में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply