भाजपा की कार्यशैली ने हासिल किया सबका विश्वास : साहिल
बाराबंकी । भाजपा की प्रचण्ड जीत का श्रेय जनता को जाता है। यह जीत असत्य पर सत्य का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़े गये इस चुनाव में भाजपा ने जनता के विश्वास को हासिल किया। इस जीत की मुबारकबाद जनता को समर्पित है। यह विचार गांधी भवन में सत्याग्रह फाउण्डेशन द्वारा आयोजित भाजपा की महा विजय पर स्वागत एवं बधाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार के सलाहकार सैय्यद मो0 साहिल ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करने के उपरान्त रामनगर के रानीगंज में नकली शराब से मरने वालों की दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गई। श्री साहिल ने आगे कहा कि आने वाला समय अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आजादी के बाद का सबसे सुनहरा समय होगा। जब बिना किसी भेदभाव के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को मिलेगा। आने वाले समय में देश के अल्पसंख्यकों को अब छला नहीं जाएगा। बल्कि उनकी तरक्की, उन्नति और सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार करेगी। श्री साहिल ने कहा कि रामनगर में नकली शराब से मरने वाले मृतकों के परिजनों के साथ भाजपा सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आबकारी विभाग और पुलिस विभाग पर त्वरित कार्यवाही करके अपनी मंशा को जगजाहिर किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ’ज्ञानू‘ ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने जातिवाद, पार्टीवाद, परिवारवाद और वंशवाद से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया और एतिहासिक विजय हासिल की। शिक्षाविद् अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने की कवायद शुरू की थी। जिसका लाभ उन्हें लोकसभा के चुनाव में देखने को मिला। यह जीत जनता से जुड़े उन मुद्दों की है जिन्हें सरकार ने पूरा करने का प्रयास किया। नगर पंचायत बंकी चेयरमैन प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। ऐसे में जनता ही भगवान है। जिसने पूर्ण बहुमत से एकबार फिर भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार को लाने का काम किया। यह जीत जनता जर्नादन की जीत है।सभा का संचालन सत्याग्रह फाउण्डेशन के अध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय सिंह, सत्याग्रह फाउण्डेशन के सचिव मनीष सिंह, अली नसर, रवि प्रताप सिंह, मनोज पाठक, शिव नारायण, सत्या पंडित, कपिल सिंह यादव, रंजय शर्मा, पी.के सिंह, मो0 अदीब इकबाल, अंकुर मिश्रा, विपिन कुमार, विकास वर्मा, अनिल यादव, अशोक जयसवाल, कलाधर यादव, अश्वनी कुमार, राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।