भाजपा की गांधीगिरी, बुके और कार्ड लेकर पहुंचे दीक्षित के घर

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा आर्मी चीफ को लेकर दिए गए बयान का भाजपा ने कड़ा विरोध किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कि दीक्षित का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इसी कारण कार्यकर्ता बुके और त्रश्वञ्ज ङ्खश्वरुरु स्ह्रह्रहृ का कार्ड देने उनके घर गए। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे ने सेना प्रमुख बिपिन रावत को लेकर कहा था कि कि हमारे सेना प्रमुख जब च्सड़क के गुंडेज् की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है।

दीक्षित के इस बयान के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालंकि वो इस बयान को लेकर पहले ही माफी मांग चुके हैं। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संदीप के बयान को गलत बताया। उन्होंने संदीप को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में कहा कि सेना पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है।

Leave a Reply