भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल नेता सव्यसाची दत्ता
कोलकाता, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता में हैं। ममता को एक और करारा झटका लगने वाला ल। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के एमएलए हैं सब्यसाची दत्ता। तृणमूल कांग्रेस के नेता सव्यसाची दत्ता अमित शाह के सामने भाजपा को अपनाएंगे
जानकारी हो कि तृणमूल कांग्रेस ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधाननगर महापौर के रूप में निर्णय लेने संबंधी उनके अधिकार वापस ले लिए थे। शाह को यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर एक संगोष्ठी को संबोधित करना है।
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सव्यसाची दत्ता ने कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे। दत्ता के भाजपा में शामिल होने को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे। अब सब्यसाची दत्ता ने इसकी पुष्टि खुद कर दी है।
सब्यसाची दत्ता ने कहा कि मैं नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले अमित शाह जी के कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। तृणमूल कांग्रेस अब जनता की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक पारिवारिक उद्यम बन गया है।' राजारहाट-न्यूटाउन से विधायक दत्ता ने इस वर्ष जुलाई में विधाननगर नगर निगम के महापौर पद से इस्तीफा दे दिया था।