भाषा को लेकर मिताली राज को किया गया ट्रोल, ऐसे कर दी बोलती बंद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने ट्विटर पर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद मिताली राज ने एक ट्वीट किया था, जिस पर उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिताली राज की कप्तान के तौर पर ये 100वीं जीत भी। इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें भाषा के लिए ट्रोल किया।
मिताली तमिलनाडु से हैं, एक क्रिकेट फैन ने उन्हें अपनी मातृभाषा इस्तेमाल नहीं करने को लेकर ट्रोल किया। इस फैन ने कहा कि मिताली ज्यादातर अंग्रेजी, हिंदी या तेलुगू में बात करती हैं और अपनी मातृभाषा नहीं बोलती हैं। फैन ने ट्वीट में लिखा, 'उनको तमिल नहीं आती है, वो सिर्फ अंग्रेजी, तेलुगू और हिंदी में बात करती हैं।'
मिताली ने इन कमेंट्स का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'तमिल मेरी मातृभाषा है, मुझे तमिल बोलना भी आता है, मुझे तमिलनाडु में रहने पर गर्व है। लेकिन इससे बढ़कर मुझे भारतीय होने पर गर्व है। मेरे प्यारे सुगू मेरी हर पोस्ट पर आपका आलोचना करना मुझे बताता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।' इतना ही नहीं मिताली राज ने ट्विटर पर इस फैन के लिए टेलर स्विफ्ट का मशहूर गाना 'काम डाउन' भी शेयर किया।