मंत्री डॉ. चौधरी का राज्य अध्यापक संघ ने किया सम्मान

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को उज्जैन में राज्य अध्यापक संघ की उज्जैन ईकाई ने सम्मानित किया। डॉ. चौधरी ने कहा कि शिक्षक देश के निर्माता हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास करें। सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।
मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही संविलियन की मांग को पूरा कर शिक्षकों को शासकीय अधिकारियों की जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं। शिक्षकों के स्थानांनतरण की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरल बनाने के लिये ऑनलाइन आवेदन लेकर कार्यवाही की गयी। शिक्षक अब पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य में जुट जायें।
 

Leave a Reply