मतगणना कार्य का मॉकड्रिल (ड्राय रन) सम्पन्न, अधिकारियों ने लिया जायजा
भोपाल ।लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना की तैयारियों के तहत आज मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुरानी केन्द्रीय जेल में मतगणना की मॉकड्रिल सम्पन्न हुई । मॉकड्रिल में बकायदा मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारी -कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने मतगणना कार्य (मॉकड्रिल) को संपादित भी किया । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने माकड्रिल का नेतृत्व किया । कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, आईजी जयदीप प्रसाद भी इस दौरान उपस्थित थे और उन्होंने मतणना कार्य की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। अधिकारीद्वय द्वारा पुरानी केन्द्रीय जेल स्थित मतगणना केन्द्र के कक्षों, पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था मीडिया सेल तथा मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। डीआईजी इरशाद वली ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी दी । मतगणना की मॉकड्रिल में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्वर एवं डाक मतपत्रों की गिनती के लिए तैनात अधिकारी भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े स्वयं मॉकड्रिल पर नजर रखे हुए थे। मॉकड्रिल में सुविधा एप पर रीयल टाइम डिसप्ले, अबाधित इंटरनेट, विद्युत आपूर्ति तथा पॉवर बैक अप सिस्टम, आयोग के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम आदि का ड्राय रन टेस्ट भी किया गया।
मॉकड्रिल के आयोजन का मकसद 23 मई को होने वाली मतगणना को सुचारू रूप से संपादित करने की दिशा में आने वाली कठिनाईयों का आंकलन कर उन्हें दूर करना था । निर्वाचन आयोग ने मॉकड्रिल के लिए सुबह 8 से दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया था ।