मतदान प्रक्रिया पूरी, कुछ देर में नतीजों की घोषणा, CM के बेटे वैभव की जीत तय!
जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव (RCA Election 2019) के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ ही देर में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. जोशी गुट के दावों और मतदान के आधार पर अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) की जीत लगभग तय बताई जा रही है. अन्तररार्ष्टीय खिलाड़ी गगन खोड़ा अपना वोट नहीं डाल सके और इस तरह से कुल 32 वोटों में से 31 वोट ही डाले जा सके. जोशी गुट का दावा है कि वैभव को 26 का समर्थन मिला है. उधर, डूडी गुट के प्रत्याशियों ने पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए हैं. डूडी गुट के प्रत्याशियों ने जोशी गुट के पक्ष में वोट करने के लिए जिला संघ के पदाधिकारियों यानी वोटरों पर दबाव बनाए जाने के भी आरोप लगाए हैं.
6 पदों के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में
जोधपुर जिला संघ के सचिव रामप्रकाश चौधरी डूडी गुट की ओर से वैभव के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. सुबह 8:30 बजे से एजीएम बुलाई गई. एकेडमी (R.C.A Cricket Academy) के लाउंज में आयोजित इस एजीएम में जिला संघों से प्रतिनिधि मौजूद रहे. दोपहर बाद नतीजों के आधार पर नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. इस चुनावी मुकाबले में अध्यक्ष समेत 6 पदों के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं.
छावनी बना एसएमएस स्टेडियम, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिसकर्मी
आरसीए चुनाव में हंगाम के आशंका चलते एसएमएस स्टेडियम छावनी में तब्दील हो गया है. मुख्य द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. स्टेडियम के भीतर भी खास बैरिकेडिंग की गई है. जोशी और डूडी गुटों के बीच तनाव की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.
ये है आरसीए चुनाव का गणित, किसकी होगी जीत?
क्रिकेट के गलियारों में चुनावी चर्चा है कि वैभव गहलोत की एक तरफा जीत तय है. पूरे पैनल के जीतने की संभावना जताई जा रही है. जोशी गुट के शक्ति प्रदर्शन में 24 जिला संघ नजर आए थे और इस लिहाज से एक कयास है की जोशी गुट को 20 वोट से अधिक मिल सकते हैं. जबकि डूडी गुट दहाई के अंक में भी मुश्किल से ही पहुंचेगा. हालांकि निचले पदों को लेकर पिछले चुनाव में सियासी समीकरण बिगड़ गए थे. ऐसे में एक वर्ग का यह भी कहना कि कार्यकारिणी के पदों में से डूडी ग्रुप भी कुछ खेल दिखा सकता है.